झारखण्ड के धनबाद बाघमारा प्रखंड से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मंगरा हटिया फ़ुलवारी टाढ़ में ध्रुगुना पांडेय की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया।उक्त सभा में श्री जलेश्वर महतो ने स्थानीय नागरिक मंच बेरोजगारों व युवा छात्रों ,मजदुर किसानों ,स्थानीय दुकानदारों के बीच सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की 124 वर्ष पुराना अंग्रेजों के समय से धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन बना है। जिसे अच्छे दिन दिखाने वाले सरकार ने बिना सोचे समझे बंद कर दिया और इस पर स्थानीय सांसद व विधायक चुप्पी साढ़े हुए है। श्री महतो ने कहा कि एक सूत्री मांग को लेकर दिनांक 19 जून 2017 को संध्या चार बजे फ़ुलवारी टाढ़ मंगरा हटिया से कतरास तक पद यात्रा किया जायेगा। साथ ही कतरास में सभा मंचन करते हए सरकार को ज्ञापन सौंपा जायेगा।