धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से मदनलाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि सरकार द्वारा धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने के फैसले के विरोध में आंदोलन की गूंज सुनाई देने लगी है। उन्होंने बताया कि अगर धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंद होती है, तो यहां के लोगों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।जिसका सीधा असर व्यापार एवं शिक्षा पर पड़ेगा। ऐसी स्थिति में धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन को बंद होने से बचने के लिए स्थानीय नागरिकों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर सरकार को पत्र सौपने की योजना बनाई है। वे कहते हैं कि सरकार पहले यहां पर लोगों के लिए रोजगार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे उसके बाद ही धनबाद -चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने के सम्बन्ध में कोई कदम उठाए।