प्रखंड कतरास,जिला धनबाद से पूनम कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त किये गए होम गार्ड के जवानों को बीते छः महीने से वेतन नहीं दिया गया है। वे कहती हैं कि पिछले वर्ष दिसम्बर माह से होम गार्ड जवानों को किसी भी तरह की पारिश्रमिक राशि नहीं मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति ख़राब हो गई है। अत:झारखण्ड सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग को चाहिए की वे होम गार्ड जवानों का वेतन अविलम्ब भूगतान करने का प्रबंध करें।