मदन लाल चौहान,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दर्जनों गांव चार दिनों से अंधकार में है। बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मांदरा पंचायत के माताराम गांव के पास हल्की आंधी ने ग्यारह हजार वोल्ट का तार टूट कर गिर गया है जिससे दर्जनों गांव चार दिनों से अंधकार में है।झारखण्ड विद्युत बोर्ड की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण इस भीषण गर्मी में सरकारी कुव्यवस्था के कारण झेल रहे है।ऐसे कई गांव है जो सरकार की लचर व्यवस्था से परेशान है।
