बीरबल महतो,जिला धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि झारखण्ड धनी है पर झारखंडी गरीब है।झारखण्ड राज्य खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण होते हुए भी यहाँ के लोग पलायन कर रहे है,यह बहुत दुःख की बात है।खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण है जिसकारण लोगो को धनी होना चाहिए लेकिन आज शिक्षा में कमी के कारण लोग अन्य राज्य पलायन करने को विवश है.अतः इनका झारखण्ड सरकार एवं केंद्र मंत्रियो से निवेदन है की झारखण्ड पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि खनिज सम्पदाओं से परिपूर्ण लोगो को रोजगार मिल सके तथा इन्हे पलायन न करना पड़े क्योकि पलायन करने से घरवालों को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है।