पूनम कुमारी,जिला धनबाद के कतरास प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती हैं कि स्वच्छता अभियान सिर्फ अखबारों तक ही सिमट कर रह गया है।कतरास स्थित रानी बाज़ार में इन दिनों गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। उन्होंने बताया कि रानी बाज़ार स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र में भंडारीडीह गांव के नाली का पानी जोगता स्वास्थ्य केन्द्र में जमा हो जाता है। यही वजह है कि यहां के लोग जब इलाज़ कराने स्वास्थ्य केंद्र आते हैं ,तो लोगों को इस बदबूनुमा गन्दगी जूझना पड़ता है।उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर जिला परिषद् का भी भवन है लेकिन साफ-सफाई नदारत है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर स्वच्छ भारत मिशन की क्या स्थिति है ?
