प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद से मदनलाल चौहान मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत बरोड़ा ,मांदरा , कोलवारी टांड़ , मुराई डीह आदि क्षेत्रों में पानी की घोर किल्लत हो गई है। गौर करने वाली बात है कि चुनाव के समय नेतागण बड़े -बड़े वादे करते हैं लेकिन चुनाव जितने के बाद जब लोगों के समक्ष समस्या आती है ,तो कोई भी नेता या मंत्री इन क्षेत्रों में झाँकने तक नहीं आते। और अगर आम जनता नेताओं द्वारा चुनाव के समय किये गए वादों को याद दिलाते हैं ,तो वे लोगों से सीधे मुँह कह देते कि हम आपके वोट के जरिये नहीं बल्कि पैसे के बल पर चुनाव जीते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर ऐसे ही नेता चुनाव में चुने गएँ तो गांवों का क्या विकास होगा ?

Comments
Transcript Unavailable.
May 15, 2017, 5:10 p.m. | Tags: autopub