तफाजुईल आजाद जी झारखण्ड धनबाद से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत स्वच्छ अभियान के तहत बाघमारा विधायक ने रविवार को बाघमारा में स्वच्छ अभियान चलाया। इस दौरान विधायक के साथ कई लोगों ने भी सफाई में भाग लिया साथ ही लोगों को सन्देश दिया गया कि स्वछता पर ध्यान दें और साफ सफाई रखें
