बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है तेज बारिश से गर्मी से व्याकुल लोगो को गर्मी में राहत मिली है।आज दोपहर तेज आंधी के साथ हल्की बारिश से लोगो को गर्मी में राहत महसूस हो रही है।वही इतनी तेज आंधी थी कि कही-कही पेड़ो की डाली टूट गई है।
