झारखण्ड राज्य के धनबाद जिले से राधू राय ने जानकारी दी की आदिवासी मूलवासी का धरना प्रदर्शन संपन्न हो गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 मई को सी.एन.टी.एक्ट में सरकार संशोधन करना चाहती है और आदिवासी मूलवासी की जमीनों को सरकार कॉर्पोरेट घरानों के हाथों में बेचना चाहती है।इसलिए आदिवासी मूलवासी जमीने नहीं बेचीं जायेंगी,अगर ये जमीने बिकी तो कौड़ी के भाव बेच दी जायेगी इसलिए इसके विरोध में 17 मई को मोरहाबादी मैदान राँची में विशाल प्रदर्शन जायेगा।