बीरबल महतो,जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की गर्मी ने स्कूली बच्चो की दिक्कते बढ़ाई है.गर्मी इतनी बढ़ गयी है की सुबह नौ बजे के बाद काफी धुप बढ़ जाती है जिसकारण बच्चो को स्कूल से घर आना-जाना करने में बहुत कठिनाई होती है जिससे लू लगने का भी डर रहता है।इसलिए इनका सरकार और शिक्षा मंत्री से निवेदन है की जल्द से जल्द छुट्टी किया जाये या स्कूल के समय में बदलाव करना चाहिए।
