प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम कहते हैं कि आज कल आईपीएल जुआ का अड्डा बनते जा रहा है। देखा जाता है कि आपीएल मैच शुरू होने से पहले से ही युवा वर्ग सट्टा लगा रहे हैं।आईपीएल में न सिर्फ युवा वर्ग बल्कि छोटे बच्चे भी सट्टा लगा रहे हैं ,जिससे उनकी भविष्य अंधकारमय होता प्रतीत हो रहा है।