प्रखंड बाघमारा, जिला धनबाद से बीरबल महतो जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि बाघमारा प्रखंड के महुदा क्षेत्र अंतर्गत भंवरदाहा से बगड़ा , भया चरकी टांड़ तक ग्रामीण सड़क का निर्माण में भारी अनियमितता बरती गई है। इस क्षेत्र में बिना सड़क निर्माण कार्य किये ही करीब 2 करोड़ रूपए की निकासी कर ली गई है। इस बाबत ग्रामीणों ने शुक्रवार को धनबाद जिला उपायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। और उपायुक्त महोदय से इस मामले की गहराई से जाँच कराने की मांग की है।