प्रखंड बाघमारा ,जिला धनबाद से मदन लाल चौहान जी ने मोबाइल वाणी को बताया कि बाघमारा प्रखंड अंतर्गत मांडरा पंचायत के 40 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर एवं गैस चूल्हा वितरण प्रखंड प्रमुख मीनाक्षी रानी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मांडरा पंचायत की मुखिया, पंचायत समिति सदस्य समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे। लाभुकों को प्रखंड प्रमुख गैस का उपयोग क्यों और कैसे करना चाहिए इसकी जानकारी दी। साथ ही गैस सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी राजेश राम ने दिया।
