जिला गढ़वा, से संतोष कुमार कुशवाहा जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि यहाँ पर यहाँ के गरीब लोगों को बहुत कम वेतन में मजदूरी करना पड़ता है।जैसे की पारा शिक्षक जो गाँव में रहकर रात-दिन मेहनत करते है फिर भी उनका मानदेय इतना कम है की वो अपना घर-परिवार का भरण-पोषण करने के लिए परेशान रहते है।इन पारा शिक्षकों का वेतन इतना कम है ये अपने बच्चो का इलाज नहीं करा सकते, घर में किसी की शादी करनी हो तो नहीं कर सकते है। इनको बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। और यहाँ के विधायक,संसद अपना वेतन बढ़ाने में लगे हुए है।