रविन्द्र महतो,जिला धनबाद के तोपचाची प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जंगलो में पेड़ लगाने की हो रही है तैयारी।तोपचाची प्रखंड के अन्तर्गत फॉरेस्ट विभाग के द्वारा जंगलो की साफ-सफाई किया जा रहा है जिसमे 20-25 मजदुर लगे हुए है।मजदूरो द्वारा जंगलो की सफाई की जा रही है ताकी आनेवाले बरसात से पहले नए पेड़-पौधे लगाए जा सके।इससे पहले भी जंगलो को साफ़ कर पेड़-पौधे लगाए गए थे जो आज बहुत बड़े हो गए है।