किशोरा-अवस्था में लड़कियो के शरीर में होने वाले बदलाव के बारे में, लड़कियों में सबसे बड़ा बदलाव होता है स्तन का बढ़ना, लड़कियो में बड़े होने का निशानी लड़को से एक-दो साल पहले दिखने लगती है हार्मोन के कारण शरीर के कुछ हिस्से जैसे स्तन और जांघो पर मांस बढ़ने लगता है इस बदलाव के बारे में अश्चर्यचकित होना सम्भाविक है क्यूंकि ये सभी को दिखाई देता है, लेकिन इसमें चिंता होने की कोई बात नहीं है इस उम्र में स्तन को लेकर सभी को बेचैनी होती है,किसी का स्तन छोटा और बड़ा होता है इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है,स्तन का कोई सही आकार नहीं होता, कुछ लगाने से या खाने पीने से इसके साइज़ पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता और ना ही स्तन के साइज़ से आगे जाकर स्तनपान पर कोई प्रभाव पड़ता है, ब्रा चुनते वक्त कपड़े का खास ध्यान रखे, वह आराम दायक हो जिससे की खुजली और एलर्जी डर ना हो, दोस्तो कही अनकही बातें का ये एपिसोड इसी बारे में बात करता है,तो अभी मिस्ड कॉल दें इसे सुनने के लिए हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662 और हाँ एपिसोड के बाद एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब देकर कोई तीन लोग मौका पा सकते हैं लकी विजेता बनकर आकर्षक इनाम पाने का।
झारखण्ड से से श्रोता कही अनकही बात कार्यकर्म के माध्यम से पूछते है की मोबाइल पे लिंग का जो सर्जरी कराया जाता है वो लम्बा और गहरा दिखता है .मोबाइल पर लड़की के साथ समबन्ध बनाते है तो वे गर्भवती क्यू नहीं होती है
माहवारी के दिनो में पेड या कपड़ा स्तेमाल करने का सही तरीका क्या है और स्तेमाल के बाद इन्हे सही तरीके से कैसे फेंक सकते है, इसे खुले जगह में तो नहीं फेक सकते श्रम भी आती है और गंदगी भी होती है और इससे संक्रमण रोग का खतरा अलग रहता है, पेड या कपड़ा फेंकने के तरीके सबके अलग-अलग होते है, तो इस विषय पर आप क्या कहना चाहेंगे,दोस्तो कही अनकही बातें का ये एपिसोड इसी बारे में बात करता है,तो अभी मिस्ड कॉल दें इसे सुनने के लिए हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662 और हाँ एपिसोड के बाद एक सवाल भी पूछा जायेगा जिसका जवाब देकर कोई तीन लोग मौका पा सकते हैं लकी विजेता बनकर आकर्षक इनाम पाने का।
प्रीतम नगर से आस्था मनहार कही अनकही मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की अपने जीवन साथी से कोई बात नहीं छुपानी चाहिए। क्यूंकि अगर कोई बात छुपाये तो आपस में गलतफहमी हो सकती है। शक होगा और प्यार जैसे पवित्र रिश्ते में शक की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। इसलिए बिना वजह अपने जीवन साथी पर शक ना करे।अगर सभी लोग गुस्सा और शक की भावना निकल फ़ेके तो पुरे वर्ष में कोई भी पति और पत्नी अलग नहीं होगा
Transcript Unavailable.