उत्तर-प्रदेश के मुरादाबाद से पुन्कित कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से जानना चाहते हैं कि टीचर के साथ सेक्स करने के लिए इन्हे क्या करना होगा ?
गुड़गांव से हमारे श्रोता ने कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से बताया कि सेक्स की बातें हर किसी से नही किया जा सकता है।और सभी को इस विषय पर जानकारी भी नहीं होती है एवं सभी के साथ इस बारे में बात भी नही किया जा सकता। परन्तु कही-अनकही कार्यक्रम के माध्यम से नंबर डायल कर के कोई भी सही जानकारी लिया जा सकता है। दूसरों से पूछने की जरुरत नही होती है।
मोबाइल बनाने का मकसद था कि अपनों से दूर हो कर भी उनसे जुड़े रह सके परंतु आज कल हम सब को मोबाइल की इतनी आदत हो गयी है न कि हम परिवार के बीच होकर भी उनके बीच नहीं हो पाते है..कहीं आपको भी मोबाइल की लत तो नहीं है...दोस्तो कही अनकही बातें का ये एपिसोड इसी बारे में बात करता है,तो इसे सुनने के लिए अभी मिस्ड कॉल दें हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662 .
किशोरा-अवस्था में गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के रिश्ते का क्या मतलब है, ऐसी बहुत सी बातें होती है जिसे हम अपने पेरेंट्स और फ्रेंड्स को नही बता पाते , लेकिन अपने उस स्पेशल फ्रेंड को बड़ी अासानी से बता देते है। इस उम्र मे गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की जरूरत महशूश क्यो होती है ? दोस्तो कही-अनकही बातें में इस शुक्रवार हम इसी विषय पर बात करने वाले है अगर आपके पास भी कोई कहानी,सवाल या उलझन है,तो मिस्ड कॉल दे हमारे निशुल्क नंबर पर – 09266292662. और मुफ्त सुनिये कही अनकही बाते।
जो महिलाए विकलांग रहती हैं उन्हें माँ बनने के लिए मना किया जाता है,उनके सुसराल वालो की सोच होगी की उनका बच्चा भी विकलांग पैदा होगा इसलिए उन महिलाओ को नसबंदी करवाया जाता है।
राहुल लखनऊ से कहीं अनकही कार्यक्रम के द्वारा यह कहना चाहते हैं कि उन्हें कहानी बहुत अच्छी लगी