जोहार साथियों,झारखण्ड मोबाइल वाणी ले कर आया है रोज़गार समाचार। आईटीबीपी द्वारा खेल कोटा के आधार पर कांस्टेबल के कुल 51 पद पर रिक्तियाँ निकाली गई है। 18 से 23 वर्ष तक के  महिला व पुरुष उम्मीवार,जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो ,वो इस पद पर आवेदन कर सकते है। आवेदनकर्ताओं का चयन प्रक्रिया प्रलेखीकरण,शारारिक मानक परिक्षण व विस्तृत चिकित्सा परीक्षा के आधार पर तीन चरण में पूरी की जाएगी। चयनित व्यक्तियों का मासिक वेतनमान 21,700 से 61,100 रूपए निर्धारित की गई है। इच्छुक व्यक्ति इस पद के लिए 26 अगस्त 2020 से पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जा कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है। कांस्टेबल के पद के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए रखी गई है एवं महिला उम्मीदवारों तथा अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क निर्धारित नहीं की गई है। आवेदनकर्ता ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते है।  तो  शेरोताओं ,अगर आपको यह जानकारी लाभदायक लगी तो मोबाइल वाणी एप्प पर लाइक का बटन दबाय। साथ ही फ़ोन पर सुनने वाले श्रोता 5 दबाकर इसे पसंद कर सकते है। नंबर 5 दबाकर यह जानकारी आप अपने बाकि दोस्तों के साथ भी बाँट सकते हैं। धन्यवाद !