-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कल रात नौ बजे अमरीका-भारतव्‍यापार परिषद के इंडिया आइडियाज समिट को संबोधित किया । -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियोंमें भारतीय वायुसेना की भूमिका की सराहना की। वायुसेना से हर स्थिति से निपटने के लिएतैयार रहने को कहा। -देश में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 28 हजार472 लोग कोविड से ठीक हुए। -मणिपुर में कल से 14 दिन के राज्‍यव्‍यापी लॉकडाउनकी घोषणा। -राज्‍यसभा सभापति एम. वेंकैया नायडू ने सदन केनवनिर्वाचित सदस्‍यों से नियमों और प्रक्रियाओं का पालन करने को कहा। -असम और बिहार के बाढ प्रभावित क्षेत्रों मेंराहत और बचाव का कार्य पूरी तत्‍परता से जारी।