मिथिलेश तिवारी,पूर्वी सिंघभूम के पटमदा से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि किसानो के समक्ष दिख रही है बड़ी आपदा।लगातार बारिश नहीं होने से किसानो के समक्ष बहुत बड़ी गम्भीर समस्या नजर आ रही है वह है खेती न होना।खेती न होने से झारखण्ड जैसे खेती पर निर्भर राज्य को बड़ा झटका लग सकता है,एक ओर जहां सरकार मुफ्त में अनाज देने का वादा कर रही है वही दूसरी ओर खेती नहीं होने से लोगो में समाज के प्रति चिंता बढ़ती जा रही है.यदि सरकार इस पहल का कोई दूसरा पहल नहीं करती है तो काफी विकट परिस्थिति सामने आएगी।