जिला पूर्वी सिंघभूम,प्रखंड पोटका से चक्रधर भगत जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है की महिलाओं के विरुद्ध बढ़ते अपराध पुरे झारखंड के लिए चिंता की बात है। क़ानूनी प्रावधान और जन-जागरूकता की कोशिश के बावजूद बलात्कार,शारीरिक शोषण हिंसक अदि की घटनाएं बढ़ रही है। इस मामले में झारखंड की स्थिति छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड की तुलना में अधिक चिंता-जनक है। यह राज्य की कानून व्य्वस्था के साथ राजनैतिक,नैतिक की लापरवाही का भी सूचक है अगर महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध को देखा जाये तो स्पष्ट है की झारखण्ड की कानून व्यवस्था लचर है और विकाश की राह में बड़ी बाधा है इसे सुधारना बहुत जरुरी है इसलिए सरकार से निवेदन है की महिलाओं की सुरक्षा व्य्वस्था पर ध्यान दे।द