जिला पूर्वी सिंघ्भुम जमशेदपुर से धरनी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की ये काफी समय और कई बार ग्राम के लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है सम्बंधित खबर मोबाइल वाणी पर दे चुके है जिसका असर देखनो को ये मिला की जल्द ही मुखिया ने इस पर ध्यान देते हुए चापाकलों का मरम्मत पंचायत स्तर पर सरकारी निधि से खर्च कर किया। आज ही चापाकल का मरम्मत किया गया है कहते है की अब टुलु पम्प लगाया जायेगा जो की बिजली से चलेगी जिससे लोगो को पानी मिल सकेगा।