खरपिटो से शैलेश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से जानना चाहते हैं कि उन्होंने मिर्ची का पौधा लगाया है। मिर्ची का पत्ता सिकुड़ जा रहा है ,कारण बताएं

झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला के खरपिटो से तालसर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहें हैं कि, इन्होने मिर्चा का पौधा लगाया है और मिर्चा का पौधा सिकुड़ जा रहा है तथा उसमे फल भी नहीं आ रहा है। इस सम्बंद में इन्हें जानकारी चाहिए?