बोकारो जिले के चन्द्रक्यारी प्रखंड से मुक्तार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि चन्द्रक्यारी प्रखंड के चंद्रा कॉलेज चंद्रा में वर्ष 2016 में इंटर के सत्रह विद्यार्थियों का लंबित परीक्षाफल जारी कर दिया गया है, अंग्रेजी विषय का कॉपी लापता होने पर वहाँ के प्रधानाचार्य साधु गोप ने आवेदन देकर परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत सिंह को इसकी सूचना दी, और तुरंत कारवाई की गई।