प्रखंड चंदनक्यारी जिला बोकारो से मुख्तार अंसारी जी कहते है की चंदनक्यारी में कल शाम से हो रही बारिश ने लोगो को परेशान कर रखा है। लोग बारिश में भीगने की वजह से कही जा नहीं पा रहे है। बारिश की वज़ह से बाजार भी मंदा पड़ा हुआ है तथा सड़को पर पानी जम गया है। चंदनक्यारी के सड़को पर गड्ढा में पानी जमने के कारण कई लोग गिर कर चोटिल हो चुके है। कई घरो की छत चुने से तालाब जैसा बन गया है वे पडोसी के घर सरन लिए हुए है