चिकित्सा प्रबंधन के क्षेत्र में अगर हमें किसी बीमारी के वास्तविक कारणों का पता होता है तो उस बिमारी से हम सरल तरीका से निजात पा सकते है। जो हमें दैनिक जीवन में लापरवाही से आते है उन्हें सही जीवन साली द्वारा ठीक किया जा सकता है परंतु जो दूसरों द्वारा डाला जाये और उनके कारणो का हमे पता न हो, उससे निजात पाना कठिन ही नहीं असंभव सा लगता है।