एनएच संख्या 23 पेटरवार-रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीली सीरी मोड़ के निकट बुंडू-चंद्रपुरा जंगल में रांची से आ रही कार और विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें कार चालक व कार में सवार उसका एक मित्र घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज हेतु 108 एम्बुलेंस से पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची ठाकुर गांव निवासी ऐनुल अंसारी 22 वर्ष कार चला कर देवघर जा रहा था उसके साथ रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव निवासी सद्दाम अंसारी 25 वर्ष भी कार पर सवार थे. पेटर वार के मांझीली सीरी मोड़ के निकट बुंडू चंद्रपुरा में चकमा खाने से विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात ट्रक से टक्कर हो गयी. दोनों घायलों का प्राथमिक चिकित्सा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने किया. गंभीर रूप से घायल सद्दाम अंसारी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बोकारो रेफर कर दिया गया.