एन एच संख्या 23 पेटरवार -बोकारो पथ पर पेटर वार थाना क्षेत्र अंतर्गत लुकईया ग्राम के अंसारी मोड गौकुल धाम के निकट सोमवार की संध्या पांच बजे हुई एक सडक हादसे में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. सड़क हादसा में युवक की हुई मौत को ले कर करीब दो घंटे सड़क जाम कर दिया गया. बताया जाता है कि लुकईया ग्राम निवासी हासमीन अंसारी करीब 18 वर्ष बाइक पर सवार हो कर लुकईया स्थित अपने आवास से पेटरवार की ओर जा रहा था कि लुकईया ग्राम के अंसारी मोड़ गोकुल धाम के निकट विपरीत दिशा से गैस सिलिंडर लोड कर 711चार पहिया वाहन ने ओवर टेक करने के दौरान बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद उक्त वाहन भाग गयी जिसे बाली डीह टोल टैक्स में पकड़ लिया गया. मृतक अपने पिता इदुल अंसारी का सबसे बड़ा पुत्र था. मृतक मुलत: कसमार थाना क्षेत्र के सुरजूडीह गांव का रहने वाला था, वह करीब दस वर्षों से लुकईया स्थित अपने ननिहाल में अपना घर बना कर रह रहा था. वह दर्जी का काम कर अपना परवरिश करता था. इधर मृतक को घटना स्थल पर ही रख कर रोड जाम कर दिया गया. जिससे सैकड़ों चार पहिया वाहन सड़क के दोनों ओर लग गये. घटना स्थल पर पेटरवार सीओ अशोक राम व थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा अपने दल बल के साथ पहुंचे. साथ कसमार व जरीडीह थाना की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची. राज्य पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, दारीद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा आदि घटना स्थल पर पहुंचे और घटना जानकारी लिए और ग्रामीणों व परिजनों से मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिलाने व सड़क जाम हटाने का वार्ता किये. वार्ता में हुआ कि अति शीघ्र मृतक के परिजन को सरकारी लाभ दिया जायगा. अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि इस रोड में काफी रफ्तार व ओवर लोड गाड़ियां चलती है जिस पर जल्द ही नियंत्रण किया जायगा.