एन एच पथ संख्या 23 पेटरवार - बोकारो पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र के लुकैया गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को पीछे से टक्कर मार दी. अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार बोकारो जिले के चास निवासी रोहित कुमार 25 वर्ष गंभीररूप से घायल हो गया इस घटना में उसका दाहिना पैर फ्रेक्चर कर गया और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगी है. यह घटना गत रात्रि करीब आठ बजे की है. गंभीररूप से घायल युवक को दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने उसे पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. बताया जाता है कि चास निवासी रोहित कुमार अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर चास जा रहा था कि पीछे से जा रही एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया.