. एन एच पथ संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया गांव में रविवार को सुबह 9 बजे एक ऑटो अनियंत्रित होकर स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारते हुए गुमटीनुमा दुकान के अंदर घुस गई. इस घटना में गुमटी के बाहर कुर्सी में बैठी महिला जैबुन निशा 55 वर्ष, ऑटो सवार युवक कसमार के सुरजुडी गांव निवासी नियाज़ अहमद 30 वर्ष और स्कूटी सवार रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के कूल्ही बयांग निवासी धीरज नायक करीब 18 वर्ष घायल हो गए. ऑटो ने सड़क किनारे गुमटी नुमा दुकान में इतनी जोरदार टक्कर मारी की गुमटी सड़क से नीचे गड्ढे में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर सभी घायलों का इलाज किया गया. स्कूटी सवार रजरप्पा प्रोजेक्ट थाना क्षेत्र के कुलही बयांग निवासी धीरज नायक बंगाल की ओर जा रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही ऑटो ने स्कूटी सवार को अपनी चपेट में ले लिया और गुमटीनुमा दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया.