. एन एच संख्या 23 पेटरवार - रामगढ़ पथ पर पेटरवार वन विभाग के चेकनाका के निकट गत संध्या 6 बजे हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया. जिसके कारण युवक का दाहिना हाथ टूट गया. बताया गया कि बाइक सवार थाना क्षेत्र के ओरदाना पंचायत अंतर्गत जेबरा गांव के पत्थलडीह टोला निवासी स्व बुधु गांझु के पुत्र रघुनाथ भोगता (22 वर्ष) को एक अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसका दाहिना हाथ टूट गया और अंदरूनी चोट आई है. वह अपने घर से बाइक में सवार होकर कोह पंचायत के बुढनगोड़ा स्थित अपने मामा घर जा रहा था कि उक्त स्थल पर घटना हो गई. पुलिस की पेट्रोलिंग वाहन ने घायल युवक को इलाज के लिए पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रफुल्ल महतो ने प्राथमिक उपचार किया.
