झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि अभी शहरों की तरह ग्रामीण इलाका में भी खेतों ,मैदान ,जमीनों को घेराव कर मकान, दूकान, फैक्ट्री बन रही है। पैसों कमाने की होड़ में जंगलों को काटा गया जिससे जगह खाली हो गया है।अगर जनसँख्या प्रभावित होगा ,जलवायु प्रभावित होगा तो लोगों की खेती बाड़ी प्रभावित होगी। अगर खेती नहीं होगी तो भविष्य में लोगों को खाने की समस्या से जूझना पड़ेगा