कोल इंडिया में कांटाघर,हाजरी घर, लिपिक, साईंडिंग मुंशी, आदि कई पद संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। नियमानुसार हरेक तीन वर्षों में इन पदों पर कार्यरत कर्मियों स्थानांतरण होना चाहिए। परन्तु पैसे व पैरवी के बल पर कई कर्मी वर्षों जमे हुए हैं।