गुप्त सुचना के आधार पर नावाडीह थाना की पुलिस ने भालमार पंचायत के सारूबेड़ा जंगल से लगभग आठ टन अवैध कोयला जप्त किया जिसका मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया सुचना मिलते ही पुलिस बल के साथ सारूबेड़ा जंगल पहुँच कर त्वरित कार्यवाही की और अवैध कोयला को जप्त कर नवाडीह परिसर ले आये तथा छानबीन अभी जारी है।