वज्रपात से हुई मौत नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोयतो पंचायत के परसाबेड़ा के निवासी का बुधवार की दोपहर 1.30 बजे वज्रपात से मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मृत्यु की सुचना पेंकनारायण थाना प्रभारी सुमन कुमार को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा।
