झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड के भलमारा पंचायत अंतर्गत कोदवादी ग्राम से जे.एम रंगीला की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से उत्तिन चंद महतो से हुई। उत्तिन चंद महतो बताते है कि किसान क्रेडिट कार्ड सरकारी लाभ है और किसानों को इससे ऋण मिलता है। ये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक का चक्कर लगाते लगाते थक गए। इनका अब तक केसीसी कार्ड नहीं बना है। इनका खेती भी पिछले साल की अपेक्षा कम रही
