झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के गुंजरडीह नावाडीह से जे एम रंगीला गुंजरडीह नावाडीह के स्थानीय निवासी व कृषक मित्र दिलीप कुमार महतो से वास्तविक किसानों को केसीसी का लाभ नहीं मिलने सम्बंधित चर्चा कर रहे हैं। दिलीप कुमार महतो ने बताया कि छोटा पंचायत में किसानों का केसीसी कार्ड सर्विस बैंक का है। ग्रामीण बैंक में सात -साढ़े सात सौ किसानों का अब तक केसीसी कार्ड नहीं बना है जिस कारण उन्हें केसीसी कार्ड से सम्बंधित लाभ नहीं मिल सका है
