नावाडीह प्रखंड स्थित पुराना डाक बंगला के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमे मौके पर एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया। दोनों पेकनरायणपुर थाना के मंगवा रांगामाटी के निवासी हैं।थाना प्रभारी ने बताया की हादसे के बाद संदेह में तीन ट्रक को पकड़ लिया गया है
