नावाडीह थाना के अंतर्गत अरगामो में अवैध शराब को लेकर छापामारी के दौरान नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित ने अरगामो निवासी जयराम चौधरी के बारी से सत्तर किलो जावा महुआ को विनष्ट किया। तथा अवैध शराब बनाने वाले उपकरण को धवस्त किया।तथा थाना प्रभारी ने उचित करवाई करने का आदेश दिया