झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से मनीषा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहती है की, इन्होने घेरलू चीजों का इस्तेमाल कर के काजल बनाया है। जैसे तेल, दिया, बाती और घी का इस्तेमाल कर के बना है । दिया को जला कर किसी बर्तन से ढक देते है। बर्तन के ऊपर धुवा बैठ जाता है, फिर उसमे घी मिला कर काजल बना लिया जाता है