झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से सपना कुमारी ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि वो गाँव के आसपास के लोगों से बातचीत कर उनके बीमार होने का कारण पता लगाया। मच्छर काटने से ही लोग बीमार पड़ रहे है ,इसपर सोच विचार कर इन्होने घरेलु चीज़ों जैसे प्याज़ ,लहसुन ,निम्बू ,दीया ,करंज तेल ,नीम पत्ता और सूती का बाती का प्रयोग कर मच्छर भगाने का दवा तैयार की है