झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से सुमन कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उन्होंने घरेलु सामन का उपयोग कर के अपने पुराने दुपट्टे को नया बनाया। इसके लिए उन्होंने अपने पुराने दुप्पट्टे को थोड़ी थोड़ी दुरी पर धागे से बाँध दिया। फिर एक बर्तन में हल्दी को पानी में कुछ देर उबाला और उस पानी में दुपट्टे को डाल दिया।कुछ समय बाद जब दुपट्टे को खोला तो वह एक नया दुपट्टा बन गया और उस पर पर नयी डिज़ाइन भी बन गयी।