झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से मुंद्रिका की बातचीत मोबाइल वाणी के माध्यम से मनीष कुमार से हुई। मनीष कहते है कि उन्हें हुनरबाज़ कार्यक्रम सुन कर अच्छा लग रहा है। इससे इन्होने कई बातें सीखी है। इनके मन का डर दूर हो चुका है। पहले कोई भी बात कहने में हिचक थी ,पर अब प्रश्नो के उत्तर देने में कोई हिचकिचाहट महसूस नहीं होता है। कार्यक्रम से यह मालूम हुआ कि खुद के अंदर का हुनर उभरा है और कोई भी वस्तु या काम में फ़ेरबदल कर जीवन आसान बना सकते है।