झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला से कंचन कुमारी ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि हर रोज़ पहनने वाले पुराने कपड़ों को नया लुक दे सकते है। दुपट्टा में मोती या बॉर्डर दे कर नया लुक दे सकते है। पुराने कपड़ों में लेस लगा कर नया बना सकते है। साड़ियों का सूट बना कर पहना जा सकता है।