झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के दातु कसमार से अंजिता कुमारी की बातचीत बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से पूजा कुमारी से हुई। पूजा कहती है कि एक किलोमीटर दूर से पानी लाने से महिलाएँ शारीरिक रूप से कमज़ोर हो रही है। समाज बहुत बदल चुका है और अब महिलाएँ बहुत आगे बढ़ चुकी है ,इसलिए महिलाएँ खुद को अकेली महसूस नहीं करती है। दूर से पानी लाना महिलाओं के लिए जटिल काम है ,सुबह ,दोपहर व शाम को पानी लाना ही पड़ता है।महिलाएँ किसी तरह पानी भर कर लाती है और पानी का बचत कर परिवार की पूर्ति करती है। दिन के पांच घंटे महिलाओं का पानी लाने में ही चला जाता है