झारखण्ड राज्य, बोकारो जिला, कसमार प्रखंड दातु से अंजिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से लक्ष्मी कुमारी से बात कर रहीं हैं, लक्ष्मी पोस्ट दातु, थाना कसमार के ग्राम हसलता की रहने वाली हैं। इनका कहना है कि, महिलायें दिन का दो से तीन घंटा पानी की पूर्ति करने में लगा देती हैं. महिलायें पानी की पूर्ति करने के लिए काफी शारीरिक कष्ट झेलती हैं तथा ये महिलायें कुआँ आदि से जल की प्राप्ति करती हैं.