झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे एम् रंगीला ने बासुदेव शर्मा से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में पानी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है।क्योकि यहाँ छोटे-छोटे नाले हैं जो गर्मी दिन में बिलकुल सुख जाते हैं। जिससे काफ़ी परेशानी गाँव के लोगो को हो जाती है। कहीं कही सरकारी तालाब हैं पर उसके जीर्णोदार का आभाव है उसके जीर्णोदार की व्यवस्था होनी चाहिए। उनके क्षेत्र पठारी है जिस कारण पानी का स्तर काफी नीचे रहता है। जिसके कारण पानी की किल्लत महसूस होती हैं। सरकार के द्वारा पानी बचाने के लिए जो व्यवस्था होनी चाहिए वो नहीं हो पा रही है। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।