झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो पंचायत के आदिवासी मोहल्ला से जे एम् रंगीला ने मोतीलाल मांझी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि उनके क्षेत्र में पीने का पानी के लिए मुख्य साधन कुआँ,चापाकल है जिस कारण वहां पानी पीने का समस्या नहीं है।उनके गांव में कुआँ और बोरवेल का व्यवस्था है। उन्हें या उनके मुहल्ले वासी को पानी ख़रीद का नहीं पीना पड़ता है। जल स्रोत को बचाने के लिए सरकार द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया जा रहा है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।