ऊपरघाट स्थित बरई पंचायत के असनाटांड़ में पेंक-नारायणपुर पुलिस ने छापामारी कर एक हाइवा सहित 20 टन अवैध कोयला बरामद किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव ने बताया कि बोकारो एसपी चंदन झा के निर्देश पर एवं गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम बनाकर बरई में छापामारी की गई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।  जानकारी के अनुसार पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के असनाटांड़ से हाइवा डम्फर के माध्यम से कोयले की तस्करी हो रही थी. बताया जाता है कि बाइक से कोयला डिपो में जमा करने के बाद हाइवा डम्फर से धनबाद की फैक्ट्ररी में पहुंचाया जाता था. बोकारो एसपी को सूचना मिलने के बाद यहां छापामारी की गयी. छापामारी के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि रात में पुलिस को देखकर कुछ लोग फरार हो गए. छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी सुधांशु श्रीवास्तव के अलावा पुअनि मुन्ना कुमार राना, उमेश सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.